एक ही जीवन सबको मिलता है, फिर क्यूँ.....


 

ईश्वर ने जीवन सबको एक ही दिया है, एक ही बार जन्म लेने का सौभाग्य मिलता है, फिर क्यूँ हम नहीं सोचते किसी पशु-पक्षी को मारते हुए। उनकी मूक आवाज, मूक पीड़ा जिस दिन आप महसूस कर लेंगे, उस दिन जीवन हत्या छोड़ देंगे। 

माँ के गर्भ में कितने ही दिनों के कष्ट के बाद जीवन पैदा होता है, माँ और उस बच्चे दोनों ने अपने हिस्से में जीवन ही मांगा, लेकिन माँस् खाने आदी इसे अनदेखा कर देते हैं। 

जीवन के पक्ष में कृपया विचार करना शुरू करें। मानवता और दया को बढ़ावा दें। 


इन मासूम आँखों को हत्या की दुनिया से बचाएं। 


Comments

Popular posts from this blog

अरुण यह मधुमय देश हमारा (सरल व्याख्या)– जयशंकर प्रसाद

‘पत्नी’ (कहानी) : जैनेन्द्र कुमार समीक्षा और सारांश

जब आपको फोटोग्राफी में शौक हो, तो कैमरा......