LETEST NEWS : DSSSB vacancy 2023 released for application form last date NEAR

 दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन  आयोग (DSSSB) ने 17 अगस्त 2023 को शिक्षकों की भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 निर्धारित की गई है। इसमें म्यूजिक टीचर और स्पेशल एजुकेशन टीचर के पदों की संख्या सर्वाधिक है। PGT के पदों के अंतर्गत पुरुष भर्तियाँ एग्रीकल्चर, ग्राफिक्स, संस्कृत और अंग्रेजी की सीटें हैं। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए PGT के विषय फाइन आर्ट पेंटिंग, संस्कृत और अंग्रेजी में सीटें आई हैं। इसके अलावा लैब असिस्टेंट, असिस्टेंट, टेक्नीशियन रेडियोग्राफर स्टैटिकल असिस्टेंट आदि पदों पर अच्छी सीट संख्या विज्ञापित की गई है। जिन अभ्यर्थियों अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम तिथि तक आवेदन कर लें। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://dsssbonline.nic.in पर जाएँ और अपडेट रहें। 



पोस्ट - 1 सितंबर 2023 

Comments

Popular posts from this blog

अरुण यह मधुमय देश हमारा (सरल व्याख्या)– जयशंकर प्रसाद

‘पत्नी’ (कहानी) : जैनेन्द्र कुमार समीक्षा और सारांश

जब आपको फोटोग्राफी में शौक हो, तो कैमरा......