जब आपको फोटोग्राफी में शौक हो, तो कैमरा......

पूरी दुनिया अनेक घटनाओं, अनेक चित्रों से भरी पड़ी है। जिधर देखो कुछ न कुछ घट रहा है। आप चाहकर भी नजरें नहीं बचा सकते उनसे। कई दुःखदायी दृश्य भी देखने पड़ते हैं। ऐसे दृश्यों का गवाह बनना सत्य का पक्षधर बनना है। और यह जरूरी भी होता है। ऐसे में कैमरे की नजरें सारे दृश्यों को कैद करती रहती हैं। किसी काम करते हुए व्यक्ति को दुनिया के सामने कैमरे की नज़र बड़े सुंदर तरीके से पेश कर सकती है। 
ये तो हो गई श्रम के सौंदर्य रूप को देखने का नजरिया पेश करने का। कुछ गुमनाम उजाले भी अपनी क्रियाओं से दुनिया को रोशन करते रहते हैं, लेकिन उन्हे कोई देखने वाला नहीं होता। पर वे अपनी प्रतिभा से दुनिया को रोशन करते रहते हैं। चुपचाप। जैसे ये चित्र - 
आप भी गुमनाम होकर भी दुनिया को रोशन कर सकते हैं। उसके लिए जितना कैमरे की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, उतनी ही अच्छी क्वालिटी की दृष्टि या नजरिया भी। इसलिए जब मन करे, जहाँ कुछ अच्छा लगे, वहाँ मोबाइल का कैमरा निकालिए और क्लिक कर डालिए। बहुत अच्छे कैमरे के इंतज़ार में कई दृश्य छूटे जा रहे हैं। लग जाओ दोस्तों। 
फ़ोटोज़ by - साधारण मोबाइल कैमरा 



Comments

Popular posts from this blog

अरुण यह मधुमय देश हमारा (सरल व्याख्या)– जयशंकर प्रसाद

‘पत्नी’ (कहानी) : जैनेन्द्र कुमार समीक्षा और सारांश